मंत्रालय कर्मचारी के सूने मकान से लाखों का माल चोरी 

घटना के समय शासकीय आवास में थे कर्मचारी

भोपाल, 23 जनवरी. रातीबड़ स्थित बालाजी नगर में रहने वाले मंत्रालय के एक कर्मचारी के सूने मकान से चोर 87 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. घटना के समय कर्मचारी अपने तुलसी नगर स्थित शासकीय आवास पर थे. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक उपेंद्र जोशी (57) बालाजी नगर फेस-1, नीलबड़ में रहते हैं. वह सामान्य प्रशासन विभाग में एलडीसी-2 हैं और वल्लभ भवन में पदस्थ हैं. बीती 17 जनवरी की रात करीब ग्यारह बजे मकान पर ताला लगाकर पत्नी और बेटी के साथ तुलसी नगर स्थित शासकीय आवास पर चले गए थे. देर रात उन्होंने बेटी को बाहर जाने के लिए ट्रेन में बिठाया और वापस शासकीय आवास में आकर रुक गए. अगली सुबह करीब सात बजे पत्नी के साथ बालाजी नगर वाले मकान पर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला. अंदर जाकर देखा तो अलमारी के पल्ले खुले थे और सामान बिस्तर पर बिखरा पड़ा था. इसी प्रकार ऊपरी मंजिल पर भी अलमारी खुली पड़ी थी और ताले टूटे थे. चैक करने पर अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन, सोने की बाली, टाइटन कंपनी की दो घड़ी और फोसिल कंपनी की एक घड़ी के अलावा 87 हजार रुपये नकद गायब थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की निरीक्षण करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Next Post

अकारण युवक का रास्ता रोककर मारपीट 

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 जनवरी. रातीबड़ इलाके में रहने वाले एक युवक का अकारण दो युवकों ने रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर […]

You May Like

मनोरंजन