रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने SIL ब्रांड का किया अधिग्रहण

 

* भारतीय विरासत को पुनर्जीवित करने की पहल

 

बेंगलुरु, 22 जनवरी 2025: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने SIL ब्रांड का अधिग्रहण किया है। यह कदम कंपनी की उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने और भारतीय विरासत ब्रांडों को पुनर्जीवित करने की रणनीति का हिस्सा है। SIL जो अपने गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों के लिए जाना जाता है, अब आरसीपीएल के विस्तृत पोर्टफोलियो का हिस्सा बनेगा।

 

आरसीपीएल के सीओओ केतन मोदी ने कहा, “हम भविष्य का व्यवसाय बनाते हुए भारत की संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एसआईएल फूड्स का अधिग्रहण हमें भारतीय स्वादों और उत्पादों को नए और इनोवेटिव फॉर्मेट में उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में मदद करेगा।”

 

आरसीपीएल SIL ब्रांड की गुणवत्ता और वितरण नेटवर्क को बेहतर बनाएगा। SIL फूड्स के प्रबंध निदेशक अजय मारीवाला ने कहा, “हम रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ जुड़कर SIL ब्रांड को नई पहचान देने के लिए उत्साहित है। यह साझेदारी एसआईएल को व्यापक और आधुनिक उपभोक्ता तक पहुँचाने में मदद करेगी।”

Next Post

समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि होंगे धनखड़

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और बिहार की यात्रा पर रहेंगे और समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।   […]

You May Like

मनोरंजन