बैंक वापस नहीं लौटा तो ग्रामीण करेंगे चक्काजाम

कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की समाधान की मांग

सतना :पिछले लगभग 50 वर्षों से संचालित होती आ रही बैंक का शाखा कुछ माह पहले स्थानांतरित करते हुए 50 कमी दूर ले जाई गई. इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीण अब इस कदर आक्रोशित होते जा रहे हैं कि उनके द्वारा अब चक्काजाम करने की चेतावनी दे दी गई है. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर उनकी समस्या का सामाधान दिलाए जाने की मांग की है.
जिले की गोपालपुर, कौंहारी और जवारिन ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने मिलकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन भेजते हुए अपनी समस्या का समाधान दिलाए जाने की मांग की गई है.

ग्रामीणों के अनुसार ग्राम कौंहारी में पिछले लगभग 50 वर्षों से पहले इलाहाबाद बैंक और अब इंडियन बैंक की खाखा संचालित होती आ रही था. लेकिन बैंक के शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों को सूचित किए बिना ही एक ऐसा फैसला ले लिया. जिससे ग्रामीणों की समस्या कई गुना अधिक बढ़ गई. बैंक प्रबंधक द्वारा कुछ माह पहले ही इंडियन बैंक की कौंहारी शाखा को स्थानांतरित करते हुए सिंहपुर ले जाया गया.

जिसके चलते ग्रामीणों की बैंक से दूरी बढक़र 50-80 किमी तक हो गई. लिहाजा अपने छोटे-छोटे काम के लिए भी ग्रामीणों को लंबू दूरी तय कर बैंक पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है कि इंडियन बैंक की शाखा को कौंहारी में वापस लाया जाए. इसके साथ ही इंडियन बैंक के उक्त शाखा प्रबंधक का तत्काल हटाते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए. जिससे आने वाले समय में इस तरह की गलती न होने पाए. इसी कड़ी में ग्रामीणों द्वारा इस बात की चेतावनी भी दी गई है कि यदि 25 जनवरी की सुबह 9 बजे तक उनकी मांगे लिखित तौर पर पूरी नहीं होंगी तो सरपंच और ग्रामीण मिलकर कलिंजर से पहाड़ीखेरा नागौद रोड पर चक्काजाम करने के लिए मजबूर हो जाएंगे

Next Post

मक्सी रेलवे जंक्शन पर बिना- नागदा पैसेंजर ट्रेन की बॉगी में मिला बुजुर्ग महिला का मृत शरीर

Wed Jan 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मक्सी :मक्सी रेलवे स्टेशन पर बिना-नागदा पैसेंजर ट्रेन में एक अज्ञात 60वर्षीय बुजुर्ग महिला का मृत शरीर पाया गया। घटना 20 जनवरी सोमवार की है, जहां स्टेशन मास्टर की सूचना पर जी.आर.पी. पुलिस मक्सी ने मृतिका के […]

You May Like

मनोरंजन