मंदसौर। मंदसौर नगर के प्रतिभाशाली एनसीसी कैडेट आयुष सिंह जादौन का चयन दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर होने वाली मुख्य परेड हेतु हुआ है।
आयुष सिंह जादौन के पिता रविन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि आयुष सिंह जादौन वर्तमान में इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ज्योग्राफी में सेकण्ड ईयर के छात्र है और विगत चार माह से वन एमपी एयर स्क्वाडन इंदौर एनसीसी कैम्प में ट्रेनिंग ले रहे है। इसी कैम्प के माध्यम से आयुष का चयन दिल्ली में होने वाली मुख्य परेड के लिए हुआ है। आयुष अब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निर्देशालय का प्रतिनिधित्व करेंगे और दिल्ली के मुख्य परेड में शामिल होने वाले आुयष सिंह जादौन मंदसौर के इकलौते एनसीसी कैडेट है।