भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद हेमू कालाणी को बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।डॉ यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, “मां भारती की स्वतंत्रता के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद हेमू कालाणी जी के बलिदान दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
अल्पायु के जीवनकाल में ही आपने स्वतंत्रता के विभिन्न आंदोलनों को ऊर्जा प्रदान की और जन जन को जागृत किया। आपके ऋण से राष्ट्र कभी उऋण न हो सकेगा।”
अमर शहीद हेमू कालाणी को उनके बलिदान दिवस पर अनेक राजनेताओं और मंत्रियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
