हेमू कालाणी को श्रद्धासुमन अर्पित किए मोहन यादव ने

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद हेमू कालाणी को बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।डॉ यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, “मां भारती की स्वतंत्रता के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद हेमू कालाणी जी के बलिदान दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

अल्पायु के जीवनकाल में ही आपने स्वतंत्रता के विभिन्न आंदोलनों को ऊर्जा प्रदान की और जन जन को जागृत किया। आपके ऋण से राष्ट्र कभी उऋण न हो सकेगा।”
अमर शहीद हेमू कालाणी को उनके बलिदान दिवस पर अनेक राजनेताओं और मंत्रियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Next Post

20 हाथियों को एक नई जिंदगी देने की तैयारी में वानतारा

Tue Jan 21 , 2025
200 से अधिक विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम, जिसमें हाथी के पशु चिकित्सक, पैरावेट्स, वरिष्ठ देखभालकर्ता और वंतारा के एम्बुलेंस चालक शामिल हैं, सख्त परिवहन दिशा-निर्देशों और पशु कल्याण मानकों का पालन करते हुए जानवरों के सुरक्षित और अनुपालन परिवहन को सुनिश्चित करेंगे। IUCN/SSC एशियाई हाथी विशेषज्ञ समूह की द्विवार्षिक […]

You May Like