पांच साल में प्रवेश वर्मा की चल संपत्ति 3.20 करोड़ से बढ़कर 96.50 करोड़ हुई : आप

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) ने सोमवार को कहा कि जिस दर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की संपत्ति में पिछले पाँच सालों में बढ़ोतरी हुई है वह अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है।

आप के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि हर चुनाव से पहले दिल्ली में भाजपा अपने किसी न किसी पोस्टर बाय को एक आदर्श नेता के रूप में दिल्ली की जनता के सामने प्रस्तुत करती रही है। इस बार वह आदर्श पोस्टर बॉय प्रवेश वर्मा हैं। उन्होंने कहा कि जिस दर से प्रवेश वर्मा की संपत्ति में पिछले 5 सालों में बढ़ोतरी हुई है, यह अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है।

श्री भारद्वाज ने कहा कि अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए जब प्रवेश वर्मा ने चुनाव आयोग में संपत्ति ब्यौरे का हलफनामा दाखिल किया था तो उसमें उनकी अचल संपत्ति 12.30 करोड़ रुपए थी जबकि 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जो ब्यौरा दिया गया है, उसमें उनकी संपत्ति 19.10 करोड रुपए बताई गई है। इसी प्रकार से 2019 में जो चल संपत्ति 3.20 करोड रुपए थी, वह इस बार 2025 के हलफनामे में 96.50 करोड रुपए बताई गई है।

उन्होंने कहा , “मैं प्रवेश वर्मा से यह अनुरोध करता हूं कि वह देश की करोड़ गरीब जनता को अपना यह गुण, वह गुरु मंत्र बताएं, जिसके जरिए से मात्र 5 साल में उनकी कमाई में हजारों प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस देश में सालों से व्यापार कर रहे बड़े-बड़े व्यापारियों की कमाई में भी 5 साल के भीतर इतना बड़ा उछाल नहीं आ पाता है।”

उन्होंने कहा कि यह बड़े ही दुख और आश्चर्य की बात है कि एक तरफ केंद्र में बैठी भाजपा सरकार देश में 85 करोड लोगों को मुफ्त राशन बांट रही है क्योंकि वह 85 करोड़ परिवार राशन खरीदने में भी सक्षम नहीं है, वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता की पांच साल में संपत्ति हजारों प्रतिशत में बढ़ जा रही है।

Next Post

यासीन मलिक की जम्मू में पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा देने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

Mon Jan 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 20 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने 1989 के रुबैया सईद अपहरण और 1990 के श्रीनगर गोलीबारी मामलों के आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक की वर्चुअल पेशी के लिए जम्मू […]

You May Like