शिवपुरी: शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटो में 03 मौते होने की खबर है। एक मौत सड़क एक्सीडेंट में हुई है। वही एक मौत का कारण ठंड का बताया जा रहा है और मौत की हत्या की आशंका जताई जा रही है।सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत ठंड के कारण होना प्रतीत हो रही है। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम हाउस में रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को सुबह काली पहाड़ी के रास्ते पर एक युवक का शव दिखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास में उसके सामान की तलाशी ली गई, परंतु उसके बैग में कुछ नहीं मिला। टीआई करेंरा विनोद छावई के अनुसार उसको चप्पल वेग में रखी हुई थीं। यह नंगे पैर चल रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पदयात्रा करते हुए कहीं जा रहा होगा और उसे सर्दी लगने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। टीआई का कहना है कि मृतक के हाथ पर संजीव संग संगीता गुदा हुआ है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
शिक्षक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
शिक्षक रवींद्र उम्र 50 साल पुत्र महेंद्र सिंह चौहान निवासी नवली थाना अमोला अपने एक अन्य साथी शिवेंद्र पुत्र राजा भैया चौहान के साथ बाइक पर सवार होकर खोड़ चौकी के चंदावनी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सुबह करीब 4 बजे बाइक पर सवार होकर दोनों जब वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी शाजापुर गांव के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसे बाइक पर सवार रवींद्र चौहान की मौत हो गई और शिवेंद्र चौहान घायल हो गए।