भोपाल, 19 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को श्रवण किया।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि आज भोपाल की उत्तर विधानसभा के बूथ क्रमांक 41 वाजपेयी नगर स्थित योग केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 118 वे संस्करण का श्रवण किया। इस अवसर पर कार्यकर्ता साथियों के साथ स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम जनभागीदारी से सामाजिक परिवर्तन का शक्तिशाली मंच बन गया है। प्रधानमंत्री के संबोधन से सदैव एक नई ऊर्जा और दिशा मिलती है। आज भी प्रधानमंत्री ने विविध विषयों के माध्यम से हम सबका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं। संविधान हमारे लोकतंत्र का आधार है। संविधान गौरव अभियान, संविधान के प्रति हमारी आस्था का प्रकटीकरण है।