सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दिखेगा शरथ कमल का जलवा

सूरत, (वार्ता) भारतीय टेनिस के दिग्गज शरथ कमल और मौमा दास समेत कई नामचीन खिलाड़ी रविवार को यहां शुरु होने वाली यूटीटी 86वीं सीनियर राष्ट्रीय अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भागीदारी करेंगे।

पंडित दिनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में तीन लाख 20 हजार रुपये की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला एकल चैंपियन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैंपियन खिताब अर्जित करेंगे। ए. शरथ कमल और मनिका बत्रा की भागीदारी की बदौलत पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने इस साल काफी ध्यान आकर्षित किया है। शरथ की उपस्थिति इस आयोजन के लिए बढ़ावा है, हालांकि टीम इवेंट पंजीकरण बंद होने से ठीक पहले मनिका का हटना एक झटका भी है। फिर भी अनुभवी खिलाड़ी मौमा दास ने इस जगह को भरने के लिए तैयार हैं।

रीथ रिश्या, यशस्विनी घोरपड़े, पृथा वर्तिकार और सयाली वानी की एक मजबूत लाइन अप के बावजूद पीएसपीबी के लिये महिला टीम का खिताब दोबारा हासिल करना आसान नहीं होगा।

सुतीर्था मुखर्जी के नेतृत्व वाली रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की टीम पीएसपीबी के प्रभुत्व के लिए एक चुनौती पेश कर सकते हैं वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और हरियाणा समेत कई टीमे अपनी क्षमता साबित करने के लिए उत्सुक होंगी।

बंगाल की उम्मीदें अंडर-15-स्टार सिंड्रेला दास पर टिकी हैं, जो पहले ही वडोदरा नेशनल्स में अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचा चुकी हैं। कर्नाटक की वंशिका देशना और अनारगया मंजूनाथ की जोड़ी भी कुछ आश्चर्यचकित कर सकती है। दिल्ली की महिला टीम पिछले वर्षों की तरह मजबूत नहीं है मगर यह लक्षिता नारंग और वंशिका भार्गव जैसे खिलाड़ियों के अनुभव पर निर्भर करेगी।

पुरुष वर्ग में पीएसपीबी की लाइनअप महान ए. शरथ कमल की मौजूदगी से मजबूत दिख रही है। उनके साथ जी. साथियान, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर और युवा सनसनी अंकुर भट्टाचार्जी जैसे शीर्ष स्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) आकाश पाल, अनिर्बान घोष, अर्जुन घोष, रोनित भांजा और जीत की लाइनअप के साथ एक गंभीर दावेदार के रूप में खड़ा है। मेजबान गुजरात की उम्मीदें चित्राक्स भट्ट पर टिकी होंगी, जो पोडियम फिनिश की तलाश में जयनिल मेहता और जन्मेजय पटेल के साथ कमान संभालेंगे।

Next Post

भाजपा नेता डॉ. समाधिया ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजौरिया को भेंट किया फरसा

Sun Jan 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के आगमन पर भाजपा नेता डॉ. दिलीप समाधिया के नेतृत्व में नदी गेट पर भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह फरसा भेंट करते हुए अंगवस्त्र व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। उनके […]

You May Like

मनोरंजन