कश्मीरी महिलाओं के लिए समान न्याय ज़रुरी : राहुल

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कश्मीरी महिलाओं की सुरक्षा, समान अवसर और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा तथा वह इस दिशा में पूरी ताक़त से काम करेंगे।

श्री गांधी ने कहा “जम्मू-कश्मीर की अपनी हालिया यात्रा के दौरान मुझे श्रीनगर में कई कश्मीरी छात्रों से मिलने का अवसर मिला। ये लड़कियाँ विभिन्न कॉलेजों में नामांकित हैं, कानून, भौतिकी, पत्रकारिता और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों का अध्ययन कर रही हैं-मैंने उनकी उम्मीदों और कहानियों को गहराई से समझा।”

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा “हमने कोलकाता की घटना और इसके व्यापक निहितार्थों, विशेषकर महिलाओं के उत्पीड़न के संबंध में बात की। छात्रों ने अपनी चिंताओं को साझा किया कि कैसे ऐसी घटनाएं प्रणालीगत मुद्दों को दर्शाती हैं जिन्हें संबोधित करने की आवश्यकता है और वे विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को कैसे प्रभावित करती हैं।बातचीत में हमने आगामी जम्मू-कश्मीर चुनावों और उनके वास्तविक प्रतिनिधित्व पर प्रभाव के बारे में भी चर्चा की। मेरी स्थिति स्पष्ट है-यह सुनिश्चित करना है कि जम्मू-कश्मीर में राज्यत्व बहाल हो और वहां के लोगों के अधिकार और प्रतिनिधित्व बरकरार रहें।”

श्री गांधी ने कहा “विवाह चर्चा का एक और आकर्षक विषय बनकर उभरा-प्रत्येक लड़की ने बहादुरी से अपना दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व पर भी जोर दिया। कश्मीर की महिलाओं के पास ताकत, लचीलापन, ज्ञान और कहने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन क्या हम उन्हें उनकी आवाज़ सुनने का मौका दे रहे हैं।हमें उनकी सुरक्षा, समान अवसर और सम्मान सुनिश्चित करने की बात करते है-और मैं इस दिशा में पूरी तरह से निश्चित हूं।”

Next Post

जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा ने की, 16 उम्मीदवारों की घोषणा

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 26 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिये 16 उम्मीदवारों के नाम सोमवार को घोषित कर दिये। पार्टी महासचिव अरुण सिं​ह ने यहां बताया कि रविवार रात […]

You May Like