खरगोन :एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत डीआरपी लाईन खरगोन में 11 जुलाई को पौधारोपण किया गया। इस अभियान में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, खरगोन रेंज के डीआईजी श्री अतुल सिंह, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एडिशनल एसपी मनोहर बारिया, एसडीएम श्री भास्कर गाचले, आरआई श्री देवेंद्र परिहार, डीसीपी अजाक वर्षा सोलंकी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल एवं अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया।
पौधारोपण के साथ ही आम जन को संदेश दिया गया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एवं अपनी धरती मां को हरा-भरा बनाये रखने के लिए वर्षा ऋतु के दौरान कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें और उसके पेड़ बनने तक सुरक्षा करें। इस दौरान आम जनता, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, छात्र-छात्राओं, नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों से अपील की गई कि एक पौधा मां के नाम अभियान में शामिल हों और पौधा लगाने के साथ ही मोबाइल से स्वयं की पौधे के साथ फोटो लें और उसे प्रदेश शासन के वायुदूत मोबाइल एप पर अपलोड अवश्य करें।