नयी दिल्ली, (वार्ता) डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज (डीपीजीसी) की कंपनी डार्विन प्लेटफॉर्म रिफाइनरीज लिमिटेड में संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन की वैश्विक तेल और निवेश की दिग्गज कंपनियां एक अरब डॉलर (लगभग 7,700 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।
डीपीजीसी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि ये कंपनियां तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड(ओएनजीसी) से मिले चार तेल ब्लॉकों में निवेश करेगी।
ये तेल के ब्लॉक राजामुंदरी, अहमदाबाद, कावेरी और असम में है।
डीपीजीसी के सामूहिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. राजा रॉय चौधरी ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि डीपीजीसी की फ्लैगशिप ग्रुप कंपनी, डार्विन प्लेटफॉर्म रिफाईनरीज़ लिमिटेड ने हमारे देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने तथा ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पाने के उद्देश्य को पूरा करने में योगदान देने की ओर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।”