हितोषी जय हार्डिया उपाध्यक्ष चुने गए
जबलपुर: मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष पद पर दिनेश नारायण पाठक को चुना गया है। जबकि उपाध्यक्ष अधिवक्ता हितोषी जय हार्डिया बनाए गए हैं। स्टेट बार के वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने बताया कि श्री पाठक को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव डॉ. विजय कुमार चौधरी ने प्रस्तुत किया था, जिसका समर्थन राजेश कुमार पांडे ने किया। जबकि हितोषी जय हार्डिया को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, जगन्नाथ त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित थे।
बैठक में अधिवक्ता नामांकन शुल्क के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया कि वर्तमान में सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति की फीस 125 रुपये अधिवक्ता अधिनियम-1961 के अनुसार ली जा रही है। यह शुल्क वर्ष 1961 में निर्धारित किया गया था, वर्तमान परिस्थिति में जो कि काफी कम है। नामांकन शुल्क बढ़ाए जाने हेतु अधिनियम में संशोधन किए जाने हेतु राज्यसभा सांसदों एवं लोकसभा सांसदों को अनुरोध पत्र प्रेषित प्रेषित किया जाए व सांसदों से मिलकर क्त संबंध में पत्र प्राप्त कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को प्रेषित कर अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन हेतु भेजा जाए।
परिषद के ग्वालियर कार्यालय में पूर्व पदस्थ बरमेश्वर नाथ को सेवा से बर्खास्त किए जाने हेतु उचित कार्यवाही की गई। परिषद की नामांकन समिति-सी जिसकी अध्यक्षता प्रेम सिंह भदौरिया द्वारा की गई। बैठक में अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता एवं सदस्य खिलाड़ी लाल गंगोरे उपस्थित रहे। बैठक छत्तीसगढ़ में होने वाली सिविल जज परीक्षा में आवेदक शामिल हो सकें, इसके मद्देनजर 350 नामांकन पत्रों पर मुहर लगाई गई। अपील समिति, अनुशासन समिति-ए एवं बी भी आयोजित की गई। बैठकों में वाईस चेयरमैन आरके सिंह सैनी, मनीष तिवारी, जगन्नाथ त्रिपाठी, राजेश कुमार पांडेय, शिवेन्द्र उपाध्याय उपस्थित रहे।