बोर्ड परिक्षा,​ रूट होगा ट्रेक, पेपर की जिम्मेदारी कलेक्टर के प्रतिनिधि संभालेंगे

शिवपुरी: जिले में स्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाओं में पेपर की गोपनीयता के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 2023 में सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने पर गोपनीयता पर सवाल उठे थे। इस बार 68 परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। यह सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक उस परीक्षा केंद्र पर ही मौजूद रहेंगे और रिपोर्ट ऑनलाइन ही मंडल को भेजेंगे।

परीक्षा केंद्र के पास के थाने में उपस्थित होकर पेपर निकलवाने और उसे केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी परीक्षा केंद्र पर नियुक्त किए कलेक्टर प्रतिनिधि संभालेंगे। इस दौरान वह एमपी बोर्ड द्वारा तैयार करवाए गए एप पर थाने से सेल्फी भेजेंगे। परीक्षा केंद्र के रूट की भी मॉनिटरिंग होगी।मंडल के अधिकारियों के मुताबिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र उन केंद्रों को माना जाता है जहां प्राइवेट छात्रों की संख्या अधिक होती है।

जिस केंद्र पर पूरी तरह से केवल प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल होते हैं हैं उसे अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा जाता है। मंडल सोशल मीडिया पर नजर रखेगा। इसके लिए साइबर पुलिस की मदद भी ली जाएगी। इसके तहत अगर कोई सोशल मीडिया पर पेपर लीक या यह कहकर पेपर शेयर करता है कि यह पेपर परीक्षा में आएगा तो उस पर भी कार्रवाई की जा सकती है। मंडल द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से भी इस पर नजर रखी जाएगी।जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बताया कि लंबे समय से शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाएं कर रहा है और हर बार संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रहती है। इस बार भी यह केंद्र बनाए गए है जिनके लिए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से इस संबंध में दिशा निर्देश मिल गए हैं।

Next Post

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ में फेरबदल, विपिन पचौरी को जिम्मेदारी

Fri Jan 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: मध्य प्रदेश शिक्षक संघ में बड़ा संगठनात्मक विस्तार किया गया है। शिक्षक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष वत्सराज सिंह राठौड़ ने विकासखंड और तहसील स्तर पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिला मीडिया प्रभारी नीरज सरैया […]

You May Like

मनोरंजन