जिला चिकित्सालय में चद्दर के भी पड़े लाले, आये दिन हो रहा तूतू-मैंमैं

एक पखवाड़े से बनी है समस्या, सर्जिकल फीमेल वार्ड में कॉकरोज का साम्राज्य, मरीज परेशान

सिंगरौली : जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में करीब एक पखवाड़ा से मरीजों के बेड पर पद्दर के लाले पड़े हुये हैं। मरीजों का कहना है कि यहां चद्दर खुद लेकर आना पड़ रहा है। स्वास्थ्य अमला चद्दर देने से हाथ खड़े कर दे रहे हैं।दरअसल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर की व्यवस्थाएं धीरे-धीरे फिर से बेपटरी पर आने लगी हैं। आलम यह है कि करीब एक पखवाड़े से बेड पर चद्दर नसीब नही हो रहा है। चद्दर मांगे जाने पर अस्पताल के प्रबंधन द्वारा हाथ खड़े कर दिये जा रहे हैं। जिसके चलते मरीज अपने घर से चद्दर लाने के लिए विवश हैं। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन भी मान रहा है कि चद्दर का टोटा है। वही अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में कॉकरोज से मरीज भी परेशान हो गये हैं। अस्पताल प्रबंधन इस मामले में अंजान है।
धोबी सफाई करने ले गया वापस नही किया
अपनी कमियों को छुपाने के लिए जिला चिकित्सालय का प्रबंधन एवं स्टाफ हर संभव प्रयास कर रहा है। चद्दर की कमी के बारे में ट्रामा सेन्टर के इमरजेंसी वार्ड के नर्सिंग स्टाफ कक्ष से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कई दिनों से धोबी चद्दरों को सफाई करने के लिए ले गया है। लेकिन व वापस नही किया है। बताया जा रहा है कि इस तरह की बहानेवाजी कई दिनों से की जा रही है। ताकि मरीज ज्यादा किचकिचबाजी न करे। जबकि सच्चाई यही बताई जा रही है कि जिला चिकित्सालय में पिछले कई दिनों से चद्दर के लाले पड़े हुये हैं। इसके मुख्य वजह क्या है। यह तो जिला चिकित्सालय प्रबंधन ही बता पाएगा।
इनका कहना
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में चद्दर की कमी है। इसके लिये राज्य शासन के यहां पत्राचार किया गया है। इस समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
डॉ. देवेन्द्र सिंह
सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर, बैढ़न

Next Post

सिंगरौलिया से अब सप्ताह में 6 दिन उड़ान भरेगा हवाई जहाज

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पिछले सप्ताह1 नवम्बर से जारी हुआ नया सिड्यूल सिंगरौली : भोपाल से बाया, खजुराहो, रीवा होकर जिला मुख्यालय बैढ़न के समीपी सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर आने वाला एयर क्राफ्ट अब सप्ताह में 6 दिन उड़ान भरेगा। सिंगरौली […]

You May Like