पिछले सप्ताह1 नवम्बर से जारी हुआ नया सिड्यूल
सिंगरौली : भोपाल से बाया, खजुराहो, रीवा होकर जिला मुख्यालय बैढ़न के समीपी सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर आने वाला एयर क्राफ्ट अब सप्ताह में 6 दिन उड़ान भरेगा। सिंगरौली वासियों के लिए एक गुड न्यूज के साथ-साथ सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह की मेहनत भी रंग लाई है। यहां बतातें चले कि सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर पहले हवाई जहाज सप्ताह में दो बार भी लैंड कर रहा था। जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक रामनिवास शाह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नियमित के साथ-साथ 18 सीटर हवाई जहाज चलाने की मांग किया था।
जहां पिछले सप्ताह 1 नवम्बर से पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा अब भोपाल से बाया, खजुराहो, रीवा होते हुये सिंगरौली के सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर लैंड करना शुरू कर दिया है। अब सिंगरौली से भोपाल-रीवा के लिए नियमित हवाई जहाज शुरू किये जाने पर समाजसेवी अमित द्विवेदी ने भी इसे अच्छा पहल बताया है और कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सिंगरौली में हवाई पट्टी बनाने के लिए प्रयास किये थे। फिलहाल सिंगरौली से भोपाल नियमित 6 दिन हवाई सेवा शुरू होने पर ऊर्जाधानी वासियों में हर्ष व्याप्त है।
सिंगरौली से बनारस हवाई सेवा चालू करने की चल रही योजना
जानकारी के मुताबिक भोपाल-सिंगरौली के बाद अब बनारस तक हवाई सेवा आरंभ करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि एक महीने पूर्व कलेक्टर ने इस मामले में इशारा भी किया था। यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो कुछ दिनों बाद सिंगरौली से बनारस हवाई जहाज उड़ान भरेगा।