रविवार 19 जनवरी की सुबह होगा आयोजन
भोपाल, 16 जनवरी. आगामी रविवार 19 जनवरी को सुबह 6 बजे से आर्मी मैराथन 2025 का आयोजन किया जा रहा है. यह मैराथन द्रोणांचल योद्धा स्थल एयरपोर्ट रोड मिलेट्री स्टेशन भोपाल से किया जाना प्रस्तावित है. इस दौरान आवश्यकतानुसार शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. जानकारी के अनुसार प्रथम चरण की 21 किलोमीटर की दौड़ प्रात: 6 बजे शुरू होगी. यह मैराथान योद्धा स्थल से प्रारंभ होकर मेन गेट से सिंगार चोली, लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट, पालीटेक्निक, बाणगंगा, रोशनपुरा, अपेक्स बैंक तिराहा, प्लैटिनम प्लाजा, अटल पथ, न्यू मार्केट होकर वापस योद्धा स्थल पहुंचकर समाप्त होगी. इसी प्रकार 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ सुबह साढ़े 6 बजे योद्धा स्थल से शुरू होगी. यह दौड़़ मेन गेट से सिंगार चोरी, लालघाटी, वीआईपी रोड कोहेफिजा रोटरी से टर्न लेकर इसी मार्ग से वापस लौटेगी. इसके साथ ही 5 किलोमीटर की दौड़ योद्धा स्थल से प्रारंभ होकर मेन गेट से सिंगार चोली, दाता कालोनी, लालघाटी चौराहा से यू टर्न लेकर वापस लौटेगी. यहां होगी पार्किंग व्यवस्था मैराथन के लिए भोपाल यातायात पुलिस ने पार्किंग, मार्ग व्यवस्था और डायवर्सन प्लान तैयार किया है. मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी योद्धा स्थल द्रोणांचल तक पहुंचने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन की हार्ड कापी साथ लेकर पहुंच सकेंगे. प्रतिभागी अपने दोपहिया वाहन योद्धा स्थल के सामने से चार पहिया वाहन स्टेंट हेंगर, नायरा पेट्रोल पम्प के पास, बस वाहन ओल्ड एयरपोर्ट रोड हनुमान मंदिर के सामने पार्क करेंगे. बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक मालवाहक और भारी वाहनों को छोड़कर रोशनपुरा से एयरपोर्ट की तरफ सभी वाहन जा सकेंगे. एयरपोर्ट और गांधी नगर की तरफ से बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले वाहन नई जेल रोड, करोंद चौराहा, बेस्ट प्राइज से जेपी नगर ओवर ब्रिज होकर जाएंगे. इंदौर और सीहोर की तरफ जाने वाले वाहन भारत माता चौराहा से भदभदा चौराहा, नीलबड़ से झागरिया रोड होकर जाएंगे. इंदौर और देवास की तरफ से आने वाली यात्री बसें खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुरा बस स्टैंड पहुंचेंगी. इसी प्रकार राजगढ़ ब्यावरा की तरफ से आने वाली बसें हलालपुरा पहुंच सकेंगी.