मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा के आसार

भोपाल, 16 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं के प्रभाव से पड़ रही ठंड के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर वर्षा की संभावना है।

प्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग में आने वाले जिले में बीते चौबीस घंटों के दौरान कहीं-कहीं चंबंल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। राज्य के भिंड, मुरैना, निवारी और उत्तरी छतरपुर जिले में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। वहीं श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़, दक्षिण छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, नीचम, मंदसौर, आगर, उज्जैन, राजगढ़, उत्तरी गुना और अशोकनगर जिले में हल्का से मध्यम कोहरा रहा।

भाेपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मौसम की गतिविधियों को देखते हुए बताया है कि प्रदेश के भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिले में कहीं-कहीं वर्षा और कहीं-कहीं गरज चमक की स्थिति के आसार है। राज्य के टीकमगढ़ जिले में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा, गरज चमक की स्थिति, रीवा, सतना, पन्ना जिले में वज्रपात। ग्वालियर, दतिया में घना कोहरा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर व दतिया जिले में मध्यम कोहरे के आसार हैं।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह से आसमान में बादल छाये रहे। यह स्थिति अगले 24 घंटों के दौरान रहने के आसार है। सुबह के धुंध दिखाई दे सकता है।

 

Next Post

एयरपोर्ट रोड पर चलती कार में लगी आग

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. एयरपोर्ट रोड पर होटल मिड फ्लाइट के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. घटना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची फायर […]

You May Like