इंदौर : 35 से अधिक अवैध गैरेज को हटाया साथ ही एयरपोर्ट रोड में लगा अवैध होर्डिंग भी हटाया इंदौर में नगर निगम की टीम ने गुरुवार सुबह सरकारी जमीन से अवैध निर्माण हटाया।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रिमूवल की कार्रवाई की जा रही है। एयरपोर्ट रोड पर एक अवैध होर्डिंग को भी हटाया गया।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को आवंटित सरकारी जमीन पर 35 से अधिक कच्चे-पक्के गैरेज मालिकों ने अतिक्रमण कर रखा था। इन सभी को जेसीबी की मदद से हटाया गया। इस दौरान निगम का अमला मौजूद रहा