मेलबर्न, 15 जनवरी (वार्ता) सार्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पुर्तगाल के जैमे फारिया को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली हैं।
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी ने आज यहां रॉड लेवर एरिना में तीन घंटे तक चले मुकाबले में फारिया को 6-1, 6-7, 6-3, 6-2 से हराया।
मैच के दौरा फारिया के बेहतरीन खेल का मुजाहिरा किया और जोकोविच को कई बार परेशानी में डाला।
जोकोविच का तीसरे दौर में चेक गणराज्य के टॉमस माचैक से मुकाबला होगा।