सिसोदिया व सत्येंद्र जैन ने किया नामांकन

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के जंगपुरा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया और शकूरबस्ती से सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को अपना-अपना नामांकन किया।

श्री सिसोदिया ने कहा कि आपके बीच आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। आपके आशीर्वाद से विधायक बनकर दिल्ली सरकार के बैठूंगा तो जंगपुरा के सारे काम तेजी से होंगे और किसी भी काम के लिए फंड की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हर तरफ से लोगों का समर्थन मिल रहा है। जंगपुरा की जनता से इतना प्यार और सम्मान मिल रहा है, यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास कुछ बताने के लिए नहीं है। दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी है। अगर कहीं कोई एनजीओ या कोई व्यक्ति कुछ कर रहा है तो वे लोग क्या कर रहे थे? क्या ये लोग सो रहे थे या उनके साथ पार्टी कर रहे थे? भाजपा वाले कहां थे? इसका मतलब कुछ तो चल रहा है। अरविंद केजरीवाल ने बिजली, स्कूल और अस्पताल इतने अच्छे कर दिए, जबकि भाजपा के पास केवल दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी थी, वह भी नहीं संभाली गई। अब उन्हें स्कूल, अस्पताल देकर उनकी भी हालत खराब करवा लें।

श्री सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की परंपरा रही है कि गरीब लोगों की झुग्गियां उजाड़ो और जमीन खाली कराकर अपने दोस्तों को मॉल और बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग बनाने के लिए दे दो। भाजपा ने दिल्ली में ऐसे बहुत प्रयोग किए हैं। जब रात में उनके नेता झुग्गियों में सोते थे और चार दिन बाद बुलडोजर से उनको गिरा देते थे। आज भाजपा दिल्ली की झुग्गियों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर भाजपा आ गई तो सारी झुग्गियां उजाड़ देगी।

श्री सत्येंद्र जैन ने नामांकन से पहले सांसद संजय सिंह और पूर्व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के साथ रोड शो किया।

श्री जैन ने एक्स पर कहा,“आज मैंने अपना नामांकन दाखिल किया। जो प्यार मुझे नामांकन रैली में मिला, जो उत्साह अपने विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती की सड़कों पर दिखा, वो दर्शाता है कि इलाके के लोग अपने इस बेटे को एक बार फिर अपना आशीर्वाद ज़रूर देंगे। नामांकन कराने पहुंचे मेरे भाई संजय सिंह और डॉ. सुशील गुप्ता का बहुत-बहुत धन्यवाद।”

इस दौरान श्री संजय सिंह ने कहा कि मुझे जनता का उत्साह को देखकर पूरा भरोसा हो गया है कि शकूरबस्ती विधानसभा से श्री सत्येंद्र जैन प्रचंड मतों के अंतर से जीतने जा रहे हैं। इनकी जीत को कोई रोक नहीं सकता। कितनी भी यातनाएं दे दो, कितना भी परेशान कर लें श्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी का एक ही नारा है- वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे।

Next Post

नकली सोना थमाकर ठगे लिए 4.50 लाख रुपए 

Wed Jan 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश भोपाल, 15 जनवरी. शाहजहांनाबाद पुलिस ने एक किसान की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने नकली सोने को असली बताकर […]

You May Like