रोटरी क्लब दमोह के सदस्यों ने नि_क्षय मित्र बनकर 10 टीबी मरीजो को वितरित की फूड बास्केट

 

नवभारत न्यूज

दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर के पदाधिकारी व सदस्य किशन लाल हुरा. अशोक जैन, संजय जैन अरिहंत, इंजीनियर अजीत जैन, राकेश अग्रवाल, अभिषेक साहू आदि ने 100 डेज, निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत गरीब टीबी मरीजों को गोद लेकर के पौष्टिक आहार के रूप में फूड बास्केट वितरित की. यह फूड बॉस्केट इलाज चलने तक 6 माह तक वितरित की जाएगी. उक्त कार्यक्रम में डीटीओ डॉक्टर गौरव जैन, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनीष संगतानी, डीपीसी दीपक सिंह राजपूत, पिरामल टीम लीडर लॉरेंस रायबोले, सुरेंद्र दुबे, सुश्री क्रांति चौधरी, सूरज बर्मन, मानक लाल रैकवार आदि की उपस्थिती रही.

Next Post

जनसेवा के साथ गौसेवा में जुटी पुलिस

Tue Jan 14 , 2025
कडक़ड़ाती ठंड में गायों की भूख मिटाने के साथ ही कर रही अलाव की व्यवस्था   सुसनेर, 14 जनवरी. देशभक्ति और जनसेवा का स्लोगन अपनाने वाली पुलिस इन दिनों मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में देशभक्ति और जनसेवा के साथ-साथ गौसेवा कर एक अनूठी मिसाल पेश कर रही है. सुसनेर […]

You May Like