एक आरोपी से बरामद हुआ साढ़े पांच लाख का माल
भोपाल, 14 जनवरी. निशातपुरा आउटर पर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह के फरार साथियों की तलाश में जीआरपी की अलग-अलग टीमें लगाई गी हैं. गिरोह के पकड़े गए एक साथी के कब्जे से पुलिस ने करीब साढ़े पांच लाख रुपये का माल जब्त किया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लाखों का माल बरामद होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी आकांक्षा पिछले दिनों सोमनाथ एक्सप्रेस से गुजरात से भोपाल की यात्रा कर रही थी. भोपाल स्टेशन आने से पहले उन्होंने अपने ट्राली बैग सीट से उठाकर गेट पर आकर रख लिए. आरिफ नगर के पास आउटर पर ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी. इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने गेट पर रखे उनके दोनों ट्राली बैग चोरी कर लिए और भाग निकला. जीआरपी ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. चोरी गए बैग में जेवरात समेत करीब एक लाख रुपये सामान रखा हुआ था. एक साथी चढ़ा पुलिस के हत्थे पुलिस कर्मचारियों ने निशातपुरा आउटर पर गोपनीय तरीके से नजर रखनी शुरू की. इसी बीच सूचना मिली कि शारदा नगर नारियलखेड़ा में रहने वाला आसिफ अली (29) अक्सर रात के समय आरिफ नगर ब्रिज के आसपास आता-जाता रहता है. पुलिस ने आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. घर की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 4 ट्राली बैग, विभिन्न कंपनियों के 8 मोबाइल फोन, 6 लैपटाप और 2 घडिय़ां समेत करीब साढ़े पांच लाख रुपए का माल बरामद हुआ. तीन फरार आरोपियों की तलाश पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गिरोह आसिफ के अलावा तीन अन्य युवक शामिल हैं. यह सभी आउटर पर धीमी होने वाली यात्री ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर लाखों रुपये का माल बरामद होने की उम्मीद है.