24 जनवरी से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्ट्रीम होगा ‘स्‍वीट ड्रीम्‍स‘

मुंबई, (वार्ता) विक्‍टर मुखर्जी निर्देशित फिल्‍म ‘स्‍वीट ड्रीम्‍स‘,24 जनवरी से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्ट्रीम होगा।

जियो स्‍टूडियोज और मैंगो पीपुल मीडिया के साथ मिलकर डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार दर्शकों को एक अनूठे सफर पर ले जाने के लिये तैयार है। इस सफर का नाम स्‍वीट ड्रीम्‍स है और यह 24 जनवरी से स्‍ट्रीम होगा। विक्‍टर मुखर्जी निर्देशित इस फिल्‍म में दो अजनबियों की एक असाधारण कहानी है, जो उन्‍हें सपनों की दुनिया से जोड़ती है।

मिथिला पालकर, अमोल पराशर, मीयांग चैंग और सौरासेनी मैत्रा जैसे सितारों से सजी ‘स्‍वीट ड्रीम्‍स’ का निर्माण ज्‍योति देशपांडे, नेहा आनंद और प्रांजल खांधदिया ने किया है। इस फिल्‍म का साउंडट्रैक मुकुंद सूर्यवंशी, शुभम शिरुले, देव अरिजीत और आकाशदीप सेनगुप्‍ता की प्रतिभाशाली टीम ने तैयार किया है।

Next Post

सोनी सब के शो 'वागले की दुनिया’ में पुलिस ऑफिसर के वेश में नजर आयेंगे सुमित राघवन

Tue Jan 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ के आगामी एपिसोड में राजेश वागले की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुमित राघवन पुलिस ऑफिसर के वेश में नजर आयेंगे। सोनी सब का […]

You May Like