बाइडेन प्रशासन ट्रम्प की टीम को सबसे खराब विरासत छोड़ने के लिए सब कुछ करेगा : पेसकोव

बाइडेन प्रशासन ट्रम्प की टीम को सबसे खराब विरासत छोड़ने के लिए सब कुछ करेगा : पेसकोव

वाशिंगटन 13 जनवरी (वार्ता) क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का निवर्तमान प्रशासन नये निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टीम के लिए सबसे खराब विरासत छोड़ने के लिए सब कुछ करेगा।

श्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा “ सामान्य तौर पर, हमने पहले प्रतिबंधों पर चर्चा की है, हम भविष्यवाणी करते हैं कि व्हाइट हाउस में अपने प्रवास के आखिरी दिन तक, श्री बाइडेन और उनका प्रशासन रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों के मामले में (ट्रम्प के प्रशासन को) सबसे खराब विरासत छोड़ने के लिए सब कुछ करेगा। वे लगातार इसी लाइन का पालन करते हैं।”

प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा श्री ट्रम्प के आधिकारिक रूप से सत्ता में आने से पहले यूक्रेन संघर्ष समाधान के बारे में अमेरिका की बयानबाजी में बदलाव के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी।

Next Post

उप मुख्यमंत्री ने पुजारियों को वितरित किये कंबल

Mon Jan 13 , 2025
गौसेवकों का किया सम्मान, लक्ष्मणबाग गौशाला में की गौपूजा नवभारत न्यूज रीवा, 13 जनवरी, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने लक्ष्मणबाग गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में पुजारियों एवं कर्मचारियों को ठण्ड से बचाव के लिये कंबल का वितरण किया. उप मुख्यमंत्री ने लक्ष्मणबाग गौशाला में गौसेवकों को सम्मानित किया तथा गौपूजन […]

You May Like