ग्वालियर: देर रात उज्जैन व विदिशा के भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद ग्वालियर के जिलाध्यक्ष के नाम का इंतजार तेज हो गया है। कभी भी ग्वालियर के जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जा सकती है।पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि जिलाध्यक्षों के नाम पहले जिलों में घोषित किए जाएंगे और बाद में राज्य स्तर से सूची जारी की जाएगी। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी दावेदारों को जिलों में बने रहने के लिए कहा गया है ताकि निर्वाचन अधिकारी सही तरीके से नामों की घोषणा कर सकें।
भाजपा संगठन चुनाव के तहत जिलाध्यक्षों के चुनाव 31 दिसंबर तक होने थे। शुरुआत में यह तय किया गया था कि 1 से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के चुनाव होंगे और उसके बाद 16 से 31 दिसंबर के बीच जिलाध्यक्षों का चुनाव संपन्न होगा। हालांकि, दिसंबर महीने में जिलों में रायशुमारी पूरी कर ली गई, लेकिन जिलाध्यक्षों की घोषणा में दिग्गज नेताओं के बीच सहमति न बन पाने के कारण यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो सकी। अब अध्यक्षों के नाम की घोषणा का सिलसिला शुरू हो गया है।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: जिले की पिछोर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 77 पेटी अवैध शराब और तीन वाहन जब्त किए हैं। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। जब्त सामान […]