भगवत कृपा एवं गौसेवा से हो रहा है रीवा का विकास: उप मुख्यमंत्री

राम मंदिर निर्माण एवं रामलला प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर पचमठा में मनाया गया उत्सव

नवभारत न्यूज

रीवा, 12 जनवरी, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा का विकास भगवान की कृपा एवं गौमाता की सेवा से हो रहा है. जब अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव की धूम है तभी पचमठा धाम में उत्सव मनाकर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए हैं. उन्होंने इस आयोजन के लिए राम दरबार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की.

पचमठा में रामलला प्राण प्रतिष्ठा एवं माँ बीहर गंगा आरती के वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सस्वर सुंदरकांड का पाठ किया गया. माँ बीहर की भव्य आरती हुई तथा आरती के यजमानों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा के विकास के लिए जब लोग मेरा नाम लेते हैं तो मुझे संकोच होता है. वास्तव में माँ कालिका, चिरहुलानाथ, बाबा महामृत्युंजय की कृपा व गौमाता के आशीर्वाद से ही रीवा विकसित हो रहा है. आने वाले समय में रीवा देश का बेहतर सर्वसुविधायुक्त शहर व जिला बनेगा. उन्होंने कहा कि पचमठा का विकास बड़ा काम नहीं है. उससे भी बड़ा काम यह है कि राम दरबार द्वारा यहाँ अनवरत एक वर्ष से माँ बीहर गंगा आरती की जा रही है. ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों में ऐसे आयोजन होना सुखद अनुभूति देते हैं. आने वाले समय में पचमठा धाम में माघ स्नान एवं पूजापाठ के अन्य आयोजन भी होंगे. ऐसे आयोजन सतयुग की वापसी का वातावरण निर्मित कर कलयुग की विकृतियों को दूर करने का काम करते हैं. उन्होंने राम दरबार की टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बधाई दी. उप मुख्यमंत्री सामूहिक सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए. उन्होंने माँ बीहर गंगा आरती की तथा प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर राम दरबार के सदस्य व शहर के गणमान्यजन व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

Next Post

कलेक्टर ने 8 अधिकारियों को दिया नोटिस

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 12 जनवरी, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने 8 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है. सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का लेबल-1 में अटेण्ड न […]

You May Like

मनोरंजन