कलेक्टर ने 8 अधिकारियों को दिया नोटिस

नवभारत न्यूज

रीवा, 12 जनवरी, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने 8 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है. सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का लेबल-1 में अटेण्ड न करने तथा बिना कार्यवाही के लेबल-2 में भेज देने पर यह कार्यवाही की गई है. इसी तरह जिन अधिकारियों के पास बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हैं उनको भी नोटिस दिया गया है. जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मऊगंज रामकुशल मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नईगढ़ी कल्पना यादव, तहसीलदार हनुमना कुवांरेलाल पनिका, तहसीलदार मऊगंज सौरभ मरावी, तहसीलदार नईगढ़ी मणिराज सिंह बागरी को लेबल-1 पर शिकायत अटेण्ड न करने के कारण कारण बताओ नोटिस दिया गया है. बीएमओ नईगढ़ी एसडी कोल, एसडीओ जल संसाधन देवेश पटेल तथा ब्लाक समन्वयक जन अभियान परिषद अजय चतुर्वेदी को बड़ी संख्या में सीएम हेल्पलाइन प्रकरण लंबित रहने तथा बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर नोटिस दिया गया है. नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.

कलेक्टर मऊगंज ने दो को दिया नोटिस

कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने धान खरीदी में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बहुती रमाशंकर तिवारी तथा अध्यक्ष दीनदयाल स्वसहायता समूह पुरवा श्रीमती शांति गोस्वामी को कारण बताओ नोटिस दिया है. कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्रों में धान की बोरियों का रेण्डम वजन कराने पर उनमें अलग-अलग मात्रा में धान पाई गई. बहुती खरीदी केन्द्र में 96.61 क्विटल अतिरिक्त धान लेना पाया गया. खरीदी केन्द्र पुरवा में 4968 नग बारदाने कम पाए गए. उपार्जित धान बिना सिलाई के बाजार से ली गई बोरियों में रखी पाई गई. इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए समिति और समूह को उपार्जन से ब्लैकलिस्ट करने का नोटिस दिया गया है.

Next Post

स्वस्थ समाज से आर्थिक संपन्न भारत का निर्माण: उप मुख्यमंत्री  

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उप मुख्यमंत्री ने युवा दिवस पर किया सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर रीवा में आयोजित हुआ जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम नवभारत न्यूज रीवा, 12 जनवरी, स्वामी विवेकानंद जी […]

You May Like

मनोरंजन