जय स्तंभ चौराहे में हुई कार्रवाई, प्रतिबंधित साइलेंसर नष्ट किए गए
नवभारत न्यूज
रीवा, 12 जनवरी, रविवार को जय स्तंभ चौराहे पर 100 मोडिफाइड साइलेंसर पर रोड़ रोलर चला दिया गया. पूरी कार्रवाई रीवा की यातायात पुलिस ने की. पुलिस की कार्रवाई को सडक़ से निकलने वाले लोग बड़े गौर से देखते रहे.
पुलिस के मुताबिक रीवा में इन दिनों बहुत से युवा अपने बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगवा कर चल रहे हैं. जिससे सडक़ पर चलने वाले आम लोगों को परेशानी हो रही है. इस तरह की कार्रवाई के माध्यम से ऐसे लोगों को कड़ा संदेश दिया जा रहा है. यातायात थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से लगातार शहर भर में अलग-अलग जगह वाहन चेकिंग लगाई जाती है. जहां पर बुलेट गाड़ी से मोडिफाइड साइलेंसर ज्यादातर मिल ही जाते हैं. जिन्हें निकलवाकर जब्त कर लिया जाता है,आज तकरीबन 100 की संख्या में ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर को नष्ट किया गया है. जनता से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और साथ ही साथ मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग न करें, कंपनी के द्वारा जो बनाया जाता है उसी साइलेंसर का उपयोग करें. ऐसा न करने पर चालान की मोटी रकम भरनी पड़ सकती है. उन्होंने कहा है कि आज कल हार्ट अटैक की घटनाएं लगातार सामने आती हैं. शहर में कमजोर दिल वाले लोग भी रहते हैं, जिनके हार्ट का इलाज चल रहा है. इसके अलावा बीपी और हाइपरटेंशन के मरीज भी मोडिफाइड साइलेंसर की वजह से उलझन में पड़ जाते हैं. महिलाओं और बच्चों को भी खासा परेशानी होती है. यह कार्यवाही आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी.