बिजली का करंट लगने से किशोर की मौत 

भोपाल, 12 जनवरी. ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाले एक किशोर को बिजली का करंट लग गया. परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मर्ग जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम को जगदीशपुर इलाके में एक चल समारोह निकालने की तैयारी की जा रही थी. इस दौरान एक रथ तैयार किया गया था. इस रथ को सड़क पर टर्न किया जा रहा था, लेकिन बिजली के तार लटने के कारण रथ मुड़ नहीं पा रहा था. इस कारण रथ के चालक का सहयोगी लकड़ी के डंडे से बिजली को तार को ऊंचा उठाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान तार रथ में रखे लोहे के पाइप से टच हो गया, जिससे उसमें करंट फैल गया था. इस दौरान गांव में रहने वाला तनिष्क मांझी (13) वहां पहुंचा और वह रथ पर चढऩे का प्रयास करने लगा. उसने जैसे ही लोहे के पाइप को हाथ लगाया, वैसे ही उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और वह बेहोश हो गया. तनिष्क को तत्काल ही इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई का जाएगी.

Next Post

हाजीपुर बना हीरापुर, मोहम्मदपुर बना मोहनपुर

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   मुख्यमंत्री ने कालापीपल विधानसभा के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की   शाजापुर, 12 जनवरी. मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा में लाड़ली बहना की किश्त खाते में […]

You May Like

मनोरंजन