बैजाताल में शीघ्र ही नौकायन होगा प्रारंभ

ग्वालियर: मोती महल पर बने पर्यटन स्थल बेजाताल के सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्रता के साथ किया जा रहा है। बैजाताल में भरे पानी की निकासी का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके बाद तली में जमी सिल्ट को हटाया जाएगा एवं बैजाताल की सफाई कर सुखाया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार बैजाताल में शीघ्र ही नौकायन प्रारंभ हो इसके लिए बैजाताल में भरे पानी पानी को निकालने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद 01 एमएलडी एफएसटीपी के उपचारित जल से भरा जाकर नौकायन प्रारंभ किया जाएगा।बैजाताल सुंदर व आकर्षक दिखे इसके लिए पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है।

Next Post

चरित्र निर्माण से ही होगा समर्थ भारत का निर्माण

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  विवेकानंद केन्‍द्र कन्‍याकुमारी महानगर शाखा एवं नीडम द्वारा पदयात्रा एवं विमर्श कार्यक्रम आयोजित ग्‍वालियर: समर्थ भारत पर्व के तहत व‍िवेकानंद केन्‍द्र कन्‍याकुमारी की महानगर शाखा एवं प्रकल्‍प नीडम द्वारा पदयात्रा एवं विमर्श कार्यक्रम आयोजित किए गए। महानगर […]

You May Like

मनोरंजन