बोलेरो गाड़ी से देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

चौरई पुलिस ने पाइप और नोजल चोरी करने वाले दो आरोपी को दबोचा

छिंदवाड़ा/ चौरई. चौरई पुलिस ने पिछले एक साल के दौरान हुई तीन चोरियों का खुलासा कर दिया है। आरोपियों के पास से लाखों रूपए के पाइप जब्त हुए है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश जेल भेज दिया है। वही एक आरोपित फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। 8 जून 24 को प्रार्थी ओमकार पिता ईश्वर ठाकुर उम्र 35 साल निवासी बिछुआ थाना चौरई ने पाइप चोरी की शिकायत दर्ज कराई। 24 मई 24 के सुबह 7 बजे के मध्य खेत में लगे प्लास्टिक के पाइप कुल 65 नग कीमती 19 हजार 5 सौ रूपये, 09 जनवरी 25 को प्रार्थी मनोहर पिता मक्खूलाल माहोरे उम्र 35 साल निवासी धमनिया थाना चांद ने शिकायत दर्ज कराई कि 25 दिसम्बर 24 की सुबह 8 बजे के मध्य ग्राम बांकानागनपुर के खेत में लगे 140 नगद प्लास्टिक के पाईप कीमती 60 हजार रूपये और 09 जनवरी को प्रार्थी विनोद पिता भगवत प्रसाद सनोडिया उम्र 39 साल निवासी मढई ने दर्ज कराई कि 05 दिसम्बर 24 के रात्रि ग्राम मढई के खेत में लगे 78 नग प्लास्टिक के पाइप एवं 12 नोजल कीमती 50 हजार रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिये है। इन तीनों मामले में आरोपित पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वाकार किया जुर्म ००००००

एसपी अजय पाण्डेय व एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने दिशा निर्देश दिए। एसडीओपी सौरव तिवारी के मार्गदर्शन मे निरीक्षक गनपत सिंह उइके ने पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज और मुखबिर तंत्र आधार के आधार पर एक संदिग्ध आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ मे ंउसने अपना नाम राकेश चंद्रवंशी निवासी पिपरिया फतेपुर एवं शिवासिंग परिहार निवासी बिछुआ बताया। उसने चोरी करना भी स्वीकार कर लिया। राकेश चंद्रवंशी की बुलेरो वाहन से, साथी शिवा सिंग परिहार, एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना दिनांक को ग्राम बिछुआ, ग्राम मढई, ग्राम बांकानागनपुर के खेत से कुल 383 नग प्लास्टिक के पाइप एवं 24 नोजल चोरी किए है। आरोपी राकेश चंद्रवंशी, शिवा सिंग परिहार से चोरी गये पाइप कुल 383 नग, 24 नोजल बरामद किये गये है । एक अन्य आरोपी फरार है । इस मामले में निरीक्षक गनपत सिंह उईके, सउनि शरद मालवी, सउनि पूनम सनोडिया, आर.सतीश बघेल,योगेश मालवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Next Post

सूर्य होंगे उत्तरायण,विवाह आदि मांगलिक कर्म होंगे प्रारंभ

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्नान दान का पूरे दिन रहेगा पुण्य काल,19 साल बाद दुर्लभ भौम पुष्य योग: आचार्य मार्कण्डेय   नवभारत न्यूज खंडवा। मकर संक्रांति इस वर्ष तीन साल बाद पुन: 14 जनवरी को मनाई जाएगी। इससे पहले, 2021 में […]

You May Like