प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा कलेक्टर ने किया जेल का निरीक्षण

नवभारत न्यूज

रीवा, 10 जनवरी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने केन्द्रीय जेल रीवा का निरीक्षण किया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा कलेक्टर ने विभिन्न बैरकों, नई बनाई गई बैरक, किचन तथा हैण्डलूम कक्ष का निरीक्षण किया. जेल के अधिकारियों को बंदियों की सुविधा के लिए आधार कार्ड सुधार के कैम्प लगाने तथा आरओ लगाने के निर्देश दिए गए. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा कलेक्टर ने महिला वार्ड, जेल अस्पताल, जेल के भण्डार कक्ष का निरीक्षण किया. जेल के अधिकारियों से बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गई. निरीक्षण के दौरान जेल में किसी तरह का भेदभाव नहीं पाया गया. अधिकारियों ने सफाई कार्य में लगे बंदियों से भी चर्चा की. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार गठित बोर्ड आफ विजिटर्स के सदस्यों ने जेल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय मिश्रा, लीगल एड डिफेंस काउसिंल के डिप्टी चीफ आनंद पाण्डेय, जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय, उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेंदले तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Post

नाहरपुरा में जर्जर हो रहा प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय, जान को खतरा

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बच्चों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आदिवासी छात्र संगठन ने सौपा ज्ञापन नवभारत न्यूज झाबुआ। आदिवासी छात्र संगठन ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के नाम अघ्ययनरत छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौपा। जिसमें […]

You May Like