स्टांप ड्यूटी चोरी के मामले में दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

भोपाल, 10 जनवरी (वार्ता) आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सरकार को 18 लाख रुपए की राजस्व हानि पहुंचाने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।
ईओडब्ल्यू की ओर से आज मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले की पिपरिया तहसील के मेंहदीखेड़ा गांव में 10 हेक्टेयर से अधिक भूमि की रजिस्ट्री से जुड़ा यह मामला है। इस संबंध में भोपाल के अरेरा कॉलोनी क्षेत्र निवासी उदयप्रकाश मिन्हास और मनमीत कौर नाम के व्यक्तियों ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए शासन को लगभग 18 लाख रुपयों के राजस्व की हानि पहुंचायी। प्रारंभिक जांच के आधार पर दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मामले को विवेचना में ले लिया गया है।
शिकायत की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि क्रय की गयी भूमि पर 1600 से अधिक पेड़ लगे हैं। इससे जुड़े दस्तावेज तैयार करते समय तथ्य छिपाए गए।

Next Post

खनिज का अवैध परिवहन करने पर दो ट्रैक्टर-ट्राली और एक डंपर जब्त

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विदिशा, 10 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में खनिज विभाग ने खनिज के अवैध परिवहन के मामले में दो ट्रैक्टर-ट्राली और एक डंपर जब्त किए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार खनिज विभाग की टीम ने कल […]

You May Like

मनोरंजन