नहा रहीं दो मासूम बालिकाओं की नाले में डूबने से मौत

शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र के भूरसी गांव के मझौली टोला में एक दर्दनाक घटना घट गई जहां खेल-खेल में नाले में नहा रहीं दो मासूम बालिकाओं की नाले में डूबने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है, गांव में घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। दोनों ही बालिकाएं एक ही मोहल्ले की रहने वाली है।

जानकारी के अनुसार जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के भूरसी गांव के मझौली टोला में स्थित एक छोटे नाले में नहाने गई दो सहेलियों की उसमे डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार मृतिका रागिनी सिंह पिता शिव कुमार सिंह उम्र (05) वर्ष एवम भामनी सिंह पिता राम प्रसाद सिंह उम्र (05) वर्ष किस घटना में मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों सहेलियां खेलते खेलते पास में स्थित एक नाले में नहाने चली गई और उसमें डूब गई। काफी देर तक जब दोनों ही बच्चियों घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश थी।

परिजनों ने तलाशते हुए नाले में देखा तो दोनों ही बालिकाओं की चप्पल उन्हें दिखाई दी, तलाश करने में दोनो बालिकाएं नाले में मिली, इसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नाले से बाहर निकला गया और परिजन दोनो को जयसिंहनगर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों ही बालिकाओं को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है पुलिस ने बताया है कि घटना गोहपारू थाना क्षेत्र में घटी है इसलिए पोस्टमार्टम की कार्यवाही गोहपारू अस्पताल में करवाई जा रही है हालांकि परिजन पहले ही दोनों शवों को लेकर गोहपारू अस्पताल आ गए थे।घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है, जिसने भी यह घटना सुनी वह परिजनों से मिलने के लिए उनके घर पहुंच रहा है।

Next Post

वन क्षेत्र और वन्य जीवों की गतिविधियों में वृद्धि प्रदेश की उपलब्धि: यादव

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 10 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के पन्ना जैसे क्षेत्र जहां वन्य जीवों की स्थिति शून्य हो गई थी, वहां भी वन अधिकारियों के प्रयासों के परिणामस्वरूप वन्य […]

You May Like