भिंड, 10 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले के ऊमरी थाना पुलिस ने बीस वर्ष से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में साधु के वेश में रह रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लगभग 20 वर्ष पहले भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के कनावर गांव के निवासी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया पर एक जमीनी विवाद के मामले में गंभीर आरोप लगे थे। इसके बाद से पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए साधु बन गया और मथुरा, वृंदावन, अयोध्या सहित कई धार्मिक स्थलों पर छिपकर रहने लगा। पुलिस इस बीच कई बार आरोपी के परिजनों से पूछताछ की, लेकिन वे हर बार यही कहते रहे कि उसका कोई पता नहीं है और संभवत उसकी मृत्यु हो चुकी है। समय के साथ पुलिस ने आरोपी की फाइल बंद कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंभ स्नान में भाग लेने से पहले कल अपने परिवार का आशीर्वाद लेने घर आया। गांव वालों को जब पता चला कि धर्मेंद्र साधु के वेश में अपने घर आया है, तो उन्होंने पुलिस को खबर दे दी। पुलिस ने गांव के बाहर मंदिर के पास घात लगाई और जैसे ही साधु वेशधारी धर्मेंद्र वहां से निकला, उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी।