ग्वालियर: गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के वार्षिकोत्सव को लेकर डॉक्टर्स के बीच जमकर मारपीट हो गई। कार्डियोलॉजी से डीएम कर रहे जूनियर डॉक्टर डॉ. मोहित रात करीब 1 बजे के बाद चाय पीने के लिए केआरएच के पास बनी कैंटीन में पहुंचे। तभी मेडिसिन के जूनियर डॉक्टरों ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर डॉ. मोहित की जमकर पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
मारपीट में जूनियर डॉक्टर को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले जूनियर डॉक्टर नशे की हालत में थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन मिले हैं। बता दें कि वार्षिकोत्सव में मेडिसिन के एक और जूनियर डॉ. आशीष कुमार अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए। नशे की हालत में एमबीबीएस के स्टूडेंट को धमकाने के साथ हंगामा किया। इस मामले की शिकायत डीन से फोन पर की गई है। मामले की सूचना मिलते ही डीन मौके पर पहुंचे तो उन्हें देखकर आरोपी छात्र फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन ने मेडिसिन के जूनियर डॉक्टर आशीष कुमार को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है।
