ईको पार्क के सामने धू-धूकर जला ट्रेलर वाहन

सॉर्टसर्किट से आग लगने की बताई जा रही है मामला, जयंत चौकी क्षेत्र का मामला

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 8 जनवरी। जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के मोरवा मार्ग मुड़वानी डैम ईको पार्क के सामने मुख्य मार्ग में आज दिन बुधवार की देर शाम एक ट्रेलर वाहन धू-धूकर जलने लगा। हालांकि इस दौरान चालक खूद कर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।

दरअसल जानकारी के मुताबिक एक कोल ट्रेलर वाहन वापस आ रहा था कि मुड़वानी डैम ईको पार्क के सामने सड़क पर धू-धूकर जलने लगा। चालक कूद कर किसी तरह जान बचा लिया। लेकिन ट्रेलर वाहन का इंजन पूरी तरह से जल गया। मौके एनसीएल जयंत परियोजना की फायर ब्रिगेड पहुंच आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस दौरान करीब एक घंटे जयंत-मोरवा मार्ग पूरी तरह से आवागमन बाधित रहा। हालांकि मौके पर जयंत पुलिस भी पहुंच आग पर काबू पाने के लिए भरपूर प्रयास किया।

Next Post

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को मिला जमानत का लाभ

Wed Jan 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी से मारपीट करने के आरोप में जेल में निरुद्ध बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को जमानत लाभ मिल गया है। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट विश्वेश्वरी मिश्रा ने सशर्त जमानत का […]

You May Like

मनोरंजन