डब्ल्यूपीएल: यूपी वॉरियर्ज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

लखनऊ 03 मार्च (वार्ता) यूपी वॉरियर्ज ने सोमवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में टॉस जीतकर गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां यूपी वॉरियर्ज की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच के बारे में अधिक पता नहीं है इसलिए पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ आने पर जिस तरह का स्वागत किया गया उससे काफी प्रेरणा मिली है। हमें दो अभ्यास सत्र मिले। हमने अच्छी तैयारी की है।

वहीं गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश्‍ली गार्डनर ने कहा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी दिख रही है। मैच में बड़े स्कोर की उम्मीद है। परिस्थितियों से जल्दी तालमेल बैठाना होगा। उम्मीद है कि बल्लेबाजी में हम ऐसा कर पाएंगे और अच्छा स्कोर बन सके।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

यूपी वॉरियर्ज एकादश: किरण नवगिरे, जॉर्जिया वॉल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, शिनेल हेनरी, उमा छेत्री, सोफी एकलस्टन, गौहर सुल्ताना और क्रांति गौड़।

गुजरात जायंट्स एकादश : बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देओल, फीबी लिचफील्‍ड, दयालन हेमलता, ऐश्‍ली गार्डनर (कप्तान), काश्‍वी गौतम, डिए्रंड्रा डॉटिन, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा और भारती फुलमाली।

 

Next Post

दो बाईकों की भिडंत में दो की मौत, दो घायल

Mon Mar 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अशोकनगर। चंदेरी थाना अंर्तगत ग्राम डुंगासरा के समीप दो बाईको की आमने सामने की भिडंत हो गई, जिसमें दो युवकों की मृत्यु हो गई,तो वहीं दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती […]

You May Like

मनोरंजन