परिणाम स्वरूप 31 जनवरी 25 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति चोरी की बस स्टैण्ड से चोरी हुई हीरो पैशन एक्सप्रो काले रंग की मोटरसाईकिल से घूमने आया है, जो चोरी हुई मोटर साइकिल जैसी प्रतीत हो रही है.थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रआ कलीम खान, आ. ओम प्रकाश, आ. गोविंद कुर्मी ने कीर्ति स्तंभ दमोह पर काले रंग की हीरो पेशन एक्सप्रो मोटरसाईकिल से एक संदेही को आते देखा जिसे रोक कर पूछताछ की गई.
पूछताछ में संदेही ने अपना नाम वीरेन्द्र लोधी पिता परमा लोधी उम्र 32 साल नि. छोटी देवरी थाना कुम्हारी दमोह का होना बताया तथा उक्त मोटरसाईकिल चोरी की होना बताया व मुलू लोधी निवासी पिपरिया टिकरी से चार हजार मे खरीदना बताया. आरोपित वीरेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल पुलिस क़ब्जे में ली गयी तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया. दूसरे आरोपित मुलू लोधी की तलाश जारी है.