स्मार्ट मीटर के परफार्मेंस की करें एनालिसिस: तोमर

भोपाल, 08 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर के परफार्मेंस की एनालिसिस करें। उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की विशेषताओं से भी अवगत करायें। उपभोक्ता संतुष्टि में कितना सुधार हुआ है और बिल संबंधी शिकायतों में कितनी कमी आयी है, इसका भी आकलन करें।

श्री तोमर ने यह निर्देश स्मार्ट मीटर लगाने के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने वर्तमान में एजेंसीवार उपलब्ध स्मार्ट मीटर की संख्या एवं भविष्य के लिये माहवार स्मार्ट मीटर की उपलब्धता की कार्य-योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्य-योजना अनुसार स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही की जाये। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के कारण कम्पनी को सब्सिडी देने में कितना अंतर आया है, इसकी जानकारी दें। उन्होंने प्रीपेड बिलिंग की कार्य-योजना के संबंध में भी चर्चा की। जानकारी दी गयी कि प्रीपेड बिलिंग टेस्टिंग का कार्य 20 से 30 जनवरी तक किया जायेगा।

बैठक में बताया गया कि स्मार्ट मीटरों की स्थापना के बाद बिलिंग दक्षता में लगभग 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पायी गयी है। फीडरवार स्मार्ट मीटरिंग का कार्य पूरा होने के बाद एनर्जी ऑडिट की जायेगी। एमडी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अनय द्विवेदी, एमडी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षितिज सिंघल और एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी रजनी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Next Post

यादव सांस्‍कृतिक कार्यक्रम अनुगूंज का करेंगे शुभांरभ

Wed Jan 8 , 2025
भोपाल, 08 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्कूल शिक्षा विभाग के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम ‘अनुगूंज 2024-25’ का 10 जनवरी को शुभारंभ करेंगे। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम 10 जनवरी को शाम साढ़े पांच बजे से शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में […]

You May Like