भाजपा मंडल अध्यक्ष की जेसीबी अवैध खनन करते हुए पकड़ी

शिवपुरी: नरवर में कृषि मंडी के पीछे अवैध रूप से खनन कर रहे एक जेसीबी व ट्रैक्टर को खनिज विभाग की टीम ने जब्त किया है। अवैध खनन करते हुए जो जेसीबी पकड़ी गई है, वह भाजपा के मंडल अध्यक्ष की बताई जा रही है। पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई कर जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास को सूचना मिली कि नरवर में कृषि उपज मंडी के पीछे सरकारी जमीन पर लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। इसी क्रम में माफिया सुबह से ही जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर सरकारी जमीन को खोद रहे हैं।

सूचना पर खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास मय दल बल के मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्हें जेसीबी व ट्रैक्टर अवैध रूप से मुरम का खनन करते हुए मिले। अमले ने जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में रखवा दिया है। खनिज निरीक्षक के अनुसार जेसीबी मालिक नारायण कुशवाह के खिलाफ प्रकरण तैयार कर जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में थाने में रखवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त खनन नरवर ग्रामीण के भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा करवाया जा रहा है।
विवाद बढ़ा तो नहीं हो सकी पैमाइश
स्थानीय सूत्रों की मानें तो भाजपा नेता की जेसीबी अवैध खनन करते हुए जब्त किए जाने के उपरांत मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित होने लगी। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों पर भी प्रेशर पॉलिटिक्स होने लगी।
इस कारण मौके पर अवैध खनन की पैमाइश नहीं हो सकी। वहीं खनिज निरीक्षक का कहना है कि मौके पर कुछ ऐसे हालात बन गए थे कि माप तौल नहीं हो पाई। टीम अगले वर्किंग डे में मौके पर जाकर अवैध खनन की पैमाइश कर अर्थदंड की राशि निर्धारित करेगी।

Next Post

मेले में आकर्षण का केन्द्र बनी जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी

Wed Jan 8 , 2025
ग्वालियर: मध्यप्रदेश पर केन्द्रित जनसंपर्क विभाग की प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी मेला सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बन गई है। ग्वालियर व्यापार मेले के प्रदर्शनी सेक्टर में लगी इस प्रदर्शनी का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, मीडिया प्रतिनिधिगण, […]

You May Like