सीआईएसएफ की उपस्थिति में उरधन खदान से लाखों का केबल चोरी 

छिन्दवाड़ा-परासिया । वेकोलि पेंच क्षेत्र की उरधन ओपनकास्ट माइंस में अज्ञात चोरो ने लाखों के कॉपर केबल पर हाथ साफ कर दिया। मामला रविवार की रात का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खदान के भीतर से पानी निकालने के लिए लगाएं गए पंप के लिए बिजली पोल से खींचें गए लगभग सौ मीटर तांबा तार को चोरों ने काटकर ले गए। मामले की जानकारी सोमवार की सुबह प्रबंधन को लगते ही प्रबंधन मामले को दबाने में लग गया। बताया जा रहा है कि खदान की सुरक्षा के लिए पेंच प्रबंधन द्वारा उरधन खदान में केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान सहित वेकोलि की सुरक्षा टीम को भी लगाया गया है, लेकिन अज्ञात चोरो ने सुक्षा बल की आंखों पर धूल झोंकते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब उरधन खदान में केबिल चोरी हुई हो, इसके पूर्व भी सुरक्षा बल की चाकचौबंद व्यवस्था पर चोरों ने सेंध लगाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। विदित हो कि बीते कुछ दिनों से उरधन प्रबंधन खदान में कोयला व्यापारी सहित ट्रक मालिकों से होने वाली अवैध वसूली को लेकर चर्चाओं में है। मामले को लेकर जब पुलिस से जानकारी ली गई तो पुलिस ने बताया कि उरधन खदान प्रबंधन द्वारा इस प्रकार की किसी चोरी की शिकायत दर्ज नहीं कराएं जाने की जानकारी दी गई। अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार उरघन खदान प्रबंधन द्वारा लाखों की चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज क्यों और किन कारणों से नहीं कराई है। मामले को लेकर एक बार फिर उरधन खदान प्रबंधन सवालों के घेरे में है। सनद रहे कि पेंच प्रबंधन प्रतिवर्ष पेंच क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ पर करोड़ों रूपये खर्च करती है।

Next Post

नपा. ने शुरू की शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्यवाई

Mon Mar 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओव्हर ब्रिज तथा एक्सीलेंस स्कूल की पीछे वाली सडक़ से सेंकड़ों अतिक्रमण को हटाया छिन्दवाड़ा- सौंसर 11 मार्च. देर आए दुरस्त आए की तर्ज पर सोमवार को नपा ने शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की. सुबह […]

You May Like