ग्वालियर/ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर 22 दिसम्बर को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। तोमर इस दिन ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष तोमर 22 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे चन्द्रबदनी नाका के समीप स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक की एलुमनी मीट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे बाल भवन पहुँचकर राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ द्वारा आयोजित एमपी राइजिंग स्टार अवार्ड-2024 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 2 बजे लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान पहुँचकर “राष्ट्रीय एकता शिविर 2024-25” का उदघाटन करेंगे। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की संगठन व्यवस्था में आयोजित किया गया है।