नवभारत
बागली। बागली नगर में अपने पारंपरिक व्यवसाय और मेहनत केजारी पढ़ाई करते हुए महेश वर्मा आरंभ के दिनों में बीमा हॉस्पिटल देवास में तीन वर्ष सेवा देने के उपरांत बैंक में चयनित हुए। 25 वर्ष से अधिक सेवा बागली बैंक में देने के बाद 2021 मेंसेवानिवृ भी बागली में ही हुए। 18 दिसंबर को बिगड़े स्वास्थ्य के चलते 63वर्ष की आयु में महेश वर्मा का निधन हो गया। स्वर्गीय मोतीलाल जी वर्मा के सुपुत्र सुरेश वर्मा के भाई एवं तरुण वर्मा के पिता महेश वर्मा के निधन की खबर लगता ही उनके इष्ट मित्र सहित बागली क्षेत्र में निवासरत वर्मा परिवार में दुख व्याप्त होगया। महेश वर्मा के निधन पर बागली विधायक मुरली भंवरा, पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी राजेंद्र ईनाणी, सूर्य प्रकाश गुप्ता ,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल यादव, पार्षद मोनु अजमेरा, सुनील योगी, महेंद्र तंवर राजपाल भाटिया,सुभाष चावड़ा, उत्तम आचार्य,देवेंद्र उपाध्याय संतोष प्रजापत प्रताप शेखावत राजा अजमेरा, सहित कई इष्ट मित्रों ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी