पहले युवक ने बनाए संबंध, फिर बोला धर्मान्तरण करो’, जान छुड़ाकर भागी युवती की आपबीती

ग्वालियर। जिले में लव जिहाद का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक ने प्रेमिका को धर्मपरिवर्तन का दवाब बनाने लगा. किसी तरह जान छुड़ाकर थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई तो पुलिसवाले भी भौचक्के रह गए.

प्रेमी द्वारा धर्मपरिवर्तन के लिए दवाब डालने पर भागकर खुद थाने पहुंची युवती ने बताया कि मुस्लिम युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर पहले शारीरिक संबंध बनाए फिर धर्मांतरण के लिए दवाब बनाने लगा. थाने पहुंची युवती ने बताया कि शादी के लिए युवक कहने पर धर्मांतरण का दवाब बनाया.

मामला डबरा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसा कर पहले उसका शारीरिक शोषण किया, फिर शादी के नाम पर ब्लैकमेल कर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर लिया है और आरोपी को हिरासत मे लेकर जांच शुरू कर दीं है.

डबरा सिटी थाना क्षेत्र निवासी आरोपी युवक की पहचान अरमान खान के रूप में हुई है. आरोपी पिछले पांच साल से पीड़िता को ब्लैकमेल शारीरिक शोषण कर रहा था और शादी के नाम पर युवती को धर्मांतरण करने का दवाब बनाता था, जिससे आजिज आकर महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत करने का मन बनाया.

पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को आरोपी बाइक पर जब उसे ग्वालियर की ओर ले जा रहा था तब जैसे-तैसे खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर राहगीरों की मदद से वह सिटी थाना डबरा पहुंची. पीड़िता ने आगे कहा कि, मैं चाहती हूं उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए.

चंगुल से छूटकर खुद थाने में पहुंची युवती, थाने में दर्ज कराई शिकायत

मामले पर पुलिस का कहना है पीड़ित लड़की ने एक मुस्लिम युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी 4 वर्षों से अधिक समय से पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था और आज आरोपी जब पीड़िता को कहीं ले जा रहा था तो उसके चंगुल से छूटकर थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

एसडीओपी डबरा विवेक शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है. मामले की जांच कर कथन में सत्यता के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी. एसडीओपी ने बताया कि संदिग्ध आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Next Post

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा मादक पदार्थ तस्कर 

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 3 किलो 600 ग्राम गांजा-स्कूटर बरामद भोपाल, 7 जनवरी. क्राइम ब्रांच की टीम ने एयरोसिटी रोड के पास एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 3 किलो 600 ग्राम गांजा और परिवहन […]

You May Like