450 करोड़ के कामों को एमआईसी ने दी मंजूरी

नंदा नगर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और तीन स्थानों पर बनेंगे एसटीपी प्लांट

इंदौर: आज महापौर परिषद की बैठक में 450 करोड़ रुपए के कामों के स्वीकृति दी गई. बैठक में तीन स्थानों पर एसटीपी, मालवा मिल से पाटनीपुरा ब्रिज निर्माण, नंदानगर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सन्पवेल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.नगर निगम महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक में शहर के विभिन्न इलाकों में विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है. मंजूर किए गए विकास कार्य पर निगम को 450 करोड़ रुपए खर्च आएगा.

एमआईसी ने आज नमामि गंगे प्रोजैक्ट के तहत 417 करोड की लागत से शहर में 3 स्थानों कबीटखेड़ी 120 एमएलडी, बेगमखेड़ी कनाडिया 40 एमएलडी और लक्ष्मीबाई नगर तिराहे वीआयपी रोड पर 35 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के मंजूरी दी, बैठक में मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना विकास के तहत  विधानसभा दो के वार्ड 27 में रिक्त भूमि पर 15 करोड़ की लागत से स्पोर्टस कॉम्पलेक्स निर्माण की स्वीकृति दी गई. बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा के अतिरिक्त एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, जीतू यादव, राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा सहित सभी अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहा तक ब्रिज निर्माण की मंजूरी
बैठक में इसके साथ ही यातायात व्यवस्था के चलते मालवा मिल चौराहे से पाटनीपुरा चौराहा तक ब्रिज निर्माण की मंजूरी दी गई. उक्त ब्रिज के निर्माण निगम को 6 करोड़ लागत आएगी. वहीं शहर में विभिन्न स्थानों पर 17 करोड़ खर्च कर संपवेल बनाने की मंजूरी पर भी मुहर लगाई गई. एमआईसी ने विभिन्न विकास कार्य के दौरान हटाए गए सुलभ काम्पलेक्स के स्थान पर सीएसआर मद से पुनः सुलभ काम्पलेक्स बनाने को भी मंजूर किया. सीवरेज लाईन बिछाने एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स बनाने के प्रस्ताव का सुपरविजन हेतु कंसलटेन्ट नियुक्ति को भी मंजूरी दी

Next Post

दो तस्कर तस्कर गिरफ्तार

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: घमापुर पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 195 पाव देशी शराब जप्त की गई। थाना प्रभारी सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि झामनदास चौक में दबिश देकर  शंकर कहार 32 वर्ष […]

You May Like

मनोरंजन