मेले में पुरातत्व संग्रहालय की प्रदर्शनी का उदघाटन

ग्वालियर: ऐतिहासिक स्मारक, पुरातात्विक स्थल, सांस्कृतिक महत्व के स्थल एवं पुरातन स्थापत्य व वास्तुकला में रुचि रखने वालों के लिये कला प्रेमियों के लिये ग्वालियर मेले में जीवंत तस्वीरों सहित भरपूर जानकारी उपलब्ध है। पुरातत्व संग्रहालय ग्वालियर द्वारा मेले में आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई है। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह ने सोमवार को फीता काटकर इस प्रदर्शनी का उदघाटन किया।

मेले के प्रदर्शनी सेक्टर में लगाई गई इस प्रदर्शनी में आकर्षक तस्वीरों को ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों को विस्तृत जानकारी के साथ प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी मेले में आ रहे सैलानियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बन रही है। ग्वालियर-चंबल अंचल की ऐतिहासिक विरासत की सुंदरता व आकर्षण देखते ही बन रहा है। प्रदर्शनी के उदघाटन अवसर पर उप संचालक पुरातत्व संग्रहालय पीसी महोबिया व घनश्याम बाथम मौजूद थे। महोबिया ने बताया कि यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिये पूर्णत: नि:शुल्क है।

Next Post

गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर निकली प्रभातफेरी

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केसरिया पगड़ी, हाथों में निशान साहिब, तलवार और गले में श्वेत वस्त्र धारण किए निकले समाजजन ग्वालियर: सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की 359वीं जयंती के मौके पर सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गई। नदी गेट […]

You May Like