जबलपुर: ग्वारीघाट पुलिस ने बिना रॉयल्टी ट्रैक्टर से ढुल रही रेत पकड़ी। साथ ही चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्राली एवं रेत जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि ललपुर घाट नर्मदा नदी से एक नीले रंग का टेक्टर का चालक अवैध रूप से बिना रॉयल्टी की रेत ट्राली में भरकर बेचने के लिये जा रहा था।
घेराबंदी कर चालक आशीष ठाकुर 20 वर्ष निवासी ललपुर नई बस्ती ग्वारीघाट को पकड़ा गया। रेत की रॉयल्टी एवं कागजात पूछने पर कोई कागजात नहीं होना बताया।
