ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर नगदी लूटी

जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत शांति नगर मोड के पास शातिर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद नगदी रूपए लूट लिए और वारदात को अंजाम देेने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक कैशव प्रसाद पिता रामचंद्र निवासी राम नगर पानी की टंकी के पास का ऑटो चालक है।

जब वह ऑटो लेकर शाम को घर लौट रहा था तभी बदमाश शुब्बू रैकवार अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा और कैशव को रोककर उसके साथ विवाद करने लगा। तीनों ने ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी इसके बाद नगदी आठ हजार पांच सौ रूपए छीनकर भाग गए। इसके बाद पीडि़त थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शुब्बू रैकवार समेत उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। शुब्बू रांझी थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश हैं।

Next Post

सीबीएसई ने घोषित किये 12वीं के नतीजे, 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

Tue May 13 , 2025
नयी दिल्ली 13 मई (वार्ता) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.41 प्रतिशत अधिक है। इस […]

You May Like