जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत शांति नगर मोड के पास शातिर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद नगदी रूपए लूट लिए और वारदात को अंजाम देेने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक कैशव प्रसाद पिता रामचंद्र निवासी राम नगर पानी की टंकी के पास का ऑटो चालक है।
जब वह ऑटो लेकर शाम को घर लौट रहा था तभी बदमाश शुब्बू रैकवार अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा और कैशव को रोककर उसके साथ विवाद करने लगा। तीनों ने ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी इसके बाद नगदी आठ हजार पांच सौ रूपए छीनकर भाग गए। इसके बाद पीडि़त थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शुब्बू रैकवार समेत उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। शुब्बू रांझी थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश हैं।
